गुजरात से आगमन के पश्चात औदीच्य समाज उत्तर भारत, पंजाब, दिल्ली, करांची लाहौर, से लेकर राजस्थान मालवा, निमाड, मध्यप्रदेश, बिहार आदि अनेक स्थानों पर फैल गया। समाज को संगठित करने के लिए देश के विभिन्न भागों में औदीच्य समाज की अनेक पत्र पत्रिकाओं को प्रकाशन हुआ। जिनमें से अनेक पत्र पत्रिकाएं वर्तमान में नहीं है। फिर भी समाज की गतिविधियों के विकास में इनका सराहनीय सहयोग रहा । स्वनाम धन्य पं; राधेश्याम जी व्दिवेदी जी ने औदीच्य समाज की प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं की महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की थी, समस्त प्राप्त जानकारियों को संकलित कर प्रस्तुत किया जा रहा हे। इन निम्न के अतिरिक्त यदि किसी अन्य पत्र की जानकारी किसी से भी हमको प्राप्त होने पर यहाँ स्थान दिया जा सकेगा। कृपया अवगत कराने का कष्ट करें।
1' '' उदीच्य हितेच्छु '' का जन्म अहमदाबाद में चैत्र 1935 में हुआ था ,इसका प्रकाशन मासिक होता था । संपादक श्री हीरालाल बापालाल जी मेहता थे । 2; ''गुर्जर समाचार '' का जन्म मथुरा में आश्विन 1943 में हुआ था । प्रकाशन मासिक था। संपादक थे श्री गंगाराम जी पण्डया । 3. ''औदीच्य हितेच्छु'' का जन्म अहमदाबाद में संवत 1948 में होकर प्रकाशन मासिक होता था । इसके संपादक थे श्री बुलाखीराम नारायण जी । 4. ''गुर्जर हितकारी'' का जन्म मथुरा में चैत्र संवत 1954 में हुआ था। इसका प्रकाशन त्रैमासिक होता था।इसके संपादक थे श्री गंगाराम जी पंण्डया । 5.''पंच पत्रिका'' का जन्म काशी में कार्तिक 1960 में हुआ था ,प्रकाशन मासिक ,संपादक श्री बलदेवदत्त ठाकर 6.''गुर्जर ब्राहमण'' का जन्म संवत 1965 में अहमदाबाद में हुआ था। संपादक थे श्री हरजीवन त्रिभुवन त्रिपाठी। 7' ''औदीच्य मित्र'' जन्म संवत 1965 अहमदाबाद । सपादक पं; रघुनाथ शर्मा लींबडी । 8.'' औदी्च्य प्रभाकर'' जन्म संवत 1967 संपादक श्री मणिशंकर रणछोड जी व्यास सूरत से प्रकाशन । 9.'' उदीच्य जीवन'' जन्म संवत 1975।द्य तंत्री श्री हरिशंकर औघडभाई विध्यार्थी । कार्यालय 15 पारसी बाजार फोर्ट बम्बई । 10.''उदीच्य''वैशाख सुदी 1 संवत 1976 से संपादक श्री शंकरलाल गोविन्द जी त्रिवेदी,फोकलवाडी भूलेश्वर बम्बई से प्रकाशित । 11. '' औदीच्य प्रकाश ''का जन्म कलसार जिला भावनगर में आषाढ संवत 1977 में हुआ। प्रकाशन मासिक। संपादक श्री नारायण जी गोबर्धनराम कलसारकर । 12.'' उदीच्य अभ्यूदय''संवत 1978 । बम्बई से । संपादक श्री गंगाराम क्रपाराम जी शुक्ल । 13.''औदीच्य''जन्म संवत 1979 प्रकाशन रायपुर अहमदाबाद । सपादक श्री ईश्वरलाल कालीदास व्यास। 14.'' उदीच्य युवक''जन्म चैत्र संवत 1979 प्रकाशन बम्बई से। संपादक सूरजराम मंछाराम भटट। 15.'' युवक'' जन्म संवत 1980 संपादक श्री मणीशंकर ईश्वरलाल भटट । 16.''श्री सिध्दरूद्र'' जन्म संवत 1980 संपादक श्री जगन्नाथ आत्माराक गांधी चौक आमोद। 17.''औदीच्य मुकुर''संवत 1981 में श्री गणपति शंकर नारायण जी देसाई व्दारा संपादित प्रकाशन बम्बई से। 18.''औदीच्य ब्राहमण'' जन्म करनाल पंजाब। श्रावण संवत 1981।मासिक।संपादक श्री रामदत्त व्यास। 19.''औदीच्य कर्त्तव्य''जन्म कराची फरवरी 1925। मासिक।संपादक मूलशंकर यादव जी व्यास। 20.''औदीच्य सन्देश''जन्म अम्रतसर मार्च 1932 भाषा उर्दू एवं हिन्दी।संपादक जगतराम चभाल और जानकीनाथ डोरीवाले । 21.''हितवर्धन''जन्म बम्बई चैत्र संवत 1988। मासिक।संपादक रणछोडलाल घनश्यामलाल जानी। 22.''औदीच्य ज्योति'' जन्म बडोदा कार्तिक संवत 1989।मासिक।संपादकश्री हरगोविन्द रेवाशंकर मेहता। 23.''औदीच्य पत्रिका''जन्म सूरत जनवरी 1933।मासिक।संपादकश्री नानूभाई लालजी भाई व्यास। 24.''औदीच्य संगठन''जन्म अम्रतसर जनवरी 1933। मासिक।संपादक रमेशराय दर्द। 25.''आहुति'' जन्म करांची संवत 1991। मासिक।संपादक मगनलाल लाभशंकर शुक्ल । 26.''उदय पत्रिका'' जन्म बम्बई जनवरी 1994 मासिक। संप9ादक श्री शंकरलाल कल्याण जी व्यास। 27.''औदीच्य उदय'' जन्म बम्बई मार्च 1934 मासिक। संपादक श्री भानूशंकार मच्छाराम याज्ञिक। 28.''औदीच्य इन्कलाब'' जन्म 1934।मासिक।संपादक श्री नरभेशंकर एस पाणेरी । बाद में औदीच्य क्रान्ति। 29.''प्रकाश'' जन्म राजकोट में 1937 में हुआ।त्रैमासिक।संपादक श्री सेवक जी । 30.''ब्राहमण जगत'' जन्म बम्बई। जुलाई 1938। मासिक। संपादक श्री मगलाल जोशश्ी ताणसा कर। 31.''तणखा'' जन्म अक्टूम्बर 1938। मासिक। संपादक श्री शान्तिलाल ठाकर तथा श्री लक्ष्मीप्रसाद आचार्य। 32.'' औदीच्य सेवक''जन्म कार्तिक सं;1995 करांची से मासिक। संपादक श्री प्रभुलाल राजाराम जी शुक्ल। 33."औदीच्य ब्राहमण समाज (समाचार मासिक पत्र)प्रकाशक एवं संपादक डॉ.ओ.पी.व्यास नई सड़क गुना म.प्र. 1977 से लगभग पाँच वर्ष तक गुना जिला गुना से प्रकाशित होता रहा। इन पत्रों अतिरिक्त बढवाण से '''औदीच्य '' कानपुर से '' औदीच्य किशोर'' बाटवां से '' औदीच्य पत्रिका'6 का प्रकाशन भी हुआ। वर्तमान में भी अनेक पत्र पत्रिकायें निकल रही है। अहमदाबाद से निकलने वाली पत्रिका औदच्य प्रकाश के 17 हजार से अधिक सदस्य हैं। एकमात्र '' औदीच्य बन्धु ऐसी सामाजिक हिन्दी पत्रिका है जो वसंत पंचमी संवत 1983 सन 1926 से निरंतर प्रकाशित हो रही है। इसके जन्मदाता स्वनाम धन्य बाबा श्री शिवप्रकाश जी व्दिवेदी महाराज मथुरा थे। ज्यो;श्री चन्द्रप्रकाश जी मथुरा ने प्रारंभ में दो वर्ष तक इसका संपादन किया। श्री चतुर्भुज पंण्डया कलकत्ता 3 वर्ष तक काशी से तथा श्री बलदेवप्रसार जी शर्मा अजमेर एक वर्ष तक इसके संपादक रहे । इसके बाद पं; राधेश्याम जी व्दिवेदी औदीच्य बन्धु का संपादन किया। बन्धु मथुरा से प्रकाशित होता था। इसके पश्चात सन1956 तक डा.गोवर्धननाथ जी शुक्ल ने संपादन किया तथा डा.विश्वनाथ शुक्ल सह संपादक रहे । अक्टूम्बर 1956 से औदीच्य बन्धु इन्दौर से प्रकाशित होने लगा। श्री पं; गोपीवल्लभ जी उपाध्याय संपादक रहे । सन 1967 में श्री श्यामूजी सन्यासी संपादक बने! आपके इलाहाबाद जाने के कारण 3 वर्ष तक श्री रावल विश्वनाथ जी शर्मा ने प्रबंध संपादक के रूप में कार्यभार संभाला बाद में श्री श्यामू जी 1 जनवरी 1970 से पुन. संपादक बने । आपके पश्चात डा. मदनमोहन जी दुबे ने 20 वर्ष से अधिक संपादक का भार वहन किया तथा डा.जयाबेन शुक्ल सहयोगी रही । श्री गोर्धनदास जी मेहता भोपाल एवं श्री लक्ष्मीनारायण जी उपाध्याय,पं.भीमशंकर जी व्दिवेदी ,डा.रमणीकराय पण्डया भी औदीच्य बन्धु के संपादक रहे । डा. ओमनारायण जी पण्डया उज्जैन भी काफी समय तक संपादक रहे । वर्तमान में औदीच्य बन्धु के संपादक डा. ओम ठाकुर इन्दौर एवं सह संपादक श्री उध्दव जोशी ,श्री मुकेश जोशी उज्जैन तथा डा.इन्दु तिवारी इन्दौर है। औदीच्य बन्धु के प्रबन्ध संपादक श्री मनमोहन जी ठाकर इन्दौर हैं। "औदीच्य बंधु" का डिजिटल प्रकाशन भी वर्ष जनवरी 2012 से निरंतर डॉ मधू सूदन व्यास उज्जैन द्वारा किया जा रहा हे। यह http://audichyabandhu. राजस्थान से ेभी औदीच्य संदेश तथा अन्य पत्रिकाऐं प्रकाशित हो रही है। औदीच्य संदेश के संपादक श्री कैलाशनाथ जी व्दिवेदी रहे । देवास से श्री जगदीश शर्मा '' औदीच्य समाज '' पत्र प्रकाशित कर रहे है । '''''''''''''''''''''''''''''' इस साईट पर उपलब्ध लेखों में विचार के लिए लेखक/प्रस्तुतकर्ता स्वयं जिम्मेदार हे| इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे| |
Posted: 19 Nov 2012 08:01 PM PST
उज्जैन 19 नवम्बर 2012
अखिल भारतीय औदीच्य महासभा म.प्र. की उज्जैन जिला शहर एवं ग्रामीण शाखा के तत्वावधान मेँ आयोजित होने जा रहे श्री गोविद माधव जयंती समारोह का समस्त स्वजाति बंधुओं को आमंत्रण अध्यक्ष द्वय शहर एवं ग्रामीण प.सोहन भट्ट एवं पटेल सत्यनारायन त्रिवेदी द्वारा दिया गया हे। महिला संगठन युवा शाखा द्वारा भी सभी परिजनो से उतसह पूर्वक शामिल होने का आग्रह किया गया हे। चल समारोह के पश्चात समस्त जाती बंधुओ को सह भोज, प्रशाद मेँ भी सम्मलित होने का आग्रह किया गया हे। पूरा विवरण देखें प्रपत्र संलग्न। ============================== इस साईट पर उपलब्ध लेखों में विचार के लिए लेखक/प्रस्तुतकर्ता स्वयं जिम्मेदार हे| इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे| |
મંગળવાર, 20 નવેમ્બર, 2012
औदीच्य समाज के विविध पत्र एवं पत्रिकाएं ।
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો